थाना नैनपुर पुलिस ने जॅुआ फड़ पर दबीश, 05 जुआरियों से ताश पत्तों के साथ पैसे, गाड़ी व मोबाईल सहित 06.20 लाख का मसरूका जब्त

17

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के थाना नैनपुर में पांच जुआड़ियों, सहित 52 ताश के पत्तों के खिलाड़ियों के पास नगद, गाड़ी मोबाइल आदि पकड़ा गया,
वही सूत्रों से जानकारी के अनुसार दिनांक 08.05.2024 को ग्राम चमरवाही में जुआ खेलने की सूचना मुखबिर से मिली उक्त जुआं फड़ पर दबीश हेतु एस.डी.ओ.पी. नैनपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी नैनपुर बलदवे सिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जुआं फड़ पर कार्यवाही की गयी। जुआ फड़ ग्राम चमरवाही में दबिश देकर मौके पर 05 जुआरी गिरफ्तार कर कब्जे से 950/- रुपये, 52 तास के पत्ते, 03 मोटर सायकिल, 02 एनड्राईड मोबइल, एक चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर कार जप्त की गयी। आरोपियो के विरुध्द 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में कुल नगदी 950/- रुपये एवं 04 वाहन कीमती 6,00,000 रुपये 02 एनड्राइड मोबाइल कीमती 20,000/- रुपये कुल 6,20,950 रुपये का मशरुका जाप्त किया गया।

वही उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक बल्देव सिह मुजाल्दा, उनि सलमान कुरेशी, उनि के. के. विश्वकर्मा, आर सुनील, दुर्गेश, नवीन, ओमप्रकाश बघेल, प्रशांत, राजेंद्र, अक्षय शामिल रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.