जबलपुर – दो साहित्यिक कृतियों का हुआ विमोचन

पाथेय और मंथन श्री का कार्यक्रम

16

जबलपुर – दो साहित्यिक कृतियों का हुआ विमोचन #dindianews #jabalpurnews

पाथेय और मंथन श्री का कार्यक्रम

जबलपुर साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने को लेकर पाथेय एवं म॑थन श्री के तत्वाधान में श्री संतोष नेमा संतोष की दो कृतियां का विमोचन कार्यक्रम कला वीथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय में आयोजित किया गया। जिसमे कृति सुमित्र संस्मरण एवं अधरो पर मुस्कान कृति का विमोचन मुख्य आतिथीयो द्वारा की गई।।मुख्य अतिथि के रूप में मदन तिवारी समाजसेवी, अध्यक्षता आचार्य भगवत दुबे वरिष्ठ साहित्यकार विजय बागरी द्वारा की गई ।।वही अंलकरण सम्मान से अशोक मनोघ्याय, संतोष शास्त्री, डॉ विजय तिवारी ,डॉक्टर सलमा जमाल, मदन श्रीवास्तव, श्रीमती अर्चना द्विवेदी को सम्मानित किया गया ।।इस अवसर पर संरक्षक राजेन्द्र मिश्रा संयोजक राजेश पाठक प्रवीण, आशुतोष तिवारी , सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक ,बड़ी संख्या में मौजूद रहे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.