धान घोटाला में फरार आरोपी को पुलिस ने बालाघाट से किया गिरफ्तार #news #jabalpurnews #jabalpur

26

धान घोटाला में फरार आरोपी को पुलिस ने बालाघाट से किया गिरफ्तार 

जबलपुर जिले में बड़े पैमाने पर धान खरीदी में शासन को करोड रुपए का चुना सहकारी समिति, धान खरीदी केन्द्र के कर्मचारी मैनेजर सहित वेयरहाउस संचालकों ने लगाया। जिसका खुलासा होने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश पर 12 थानों में 74 लोगों के खिलाफ में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया था । जिसके बाद से धान घोटाले में नागरिक आपूर्ति निगम के कु॑डम सेंटर के कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्ण कुमार भगत फरार हो गया था । लंबे समय के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बालाघाट जिले के वारासिवनी टोला टिकरी से कृष्ण कुमार भगत को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ए एस पी सूर्यका॑त शर्मा के मुताबिक 47 करोड रुपए से अधिक के धान घोटाले मामले में आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्ण कुमार भगत को बालाघाट पुलिस के सहयोग से जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कृष्ण कुमार ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था जिसके चलते पुलिस को लोकेशन नहीं मिल पाई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घर से आरोपी को गिरफ्तार कर जबलपुर लाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.