धूमधाम से मनाई गई वसंत पंचमी…

85

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला, वसंत पंचमी को लेकर नगर भर में उत्साह देखने को मिला। लोगों ने घरों पर मां सरस्वती की पूजा आर्चना की। नगर के विभिन्न स्कूलों में बुधवार को बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें बच्चों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में अवगत कराया। पिछले कई वर्षों की भाति इस वर्ष भी ग्लोटेक कंप्यूटर सेंटर नैनपुर में मां सरस्वती जी की विशेष पूजा अर्चना हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। ग्लोटेक कंप्यूटर सेंटर के संस्थापक प्रमोद निंबालकर ने कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है। साथी ही नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुल्जादे अपनी टीम के साथ पहुंच कर छात्राओं को अच्छे परीक्षा फल हेतु कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित भी किया। इस आयोजन में जनप्रतिनिधि विद्यार्थी, अभिभावक, नैनपुर थाना प्रभारी एवम उनकी टीम, पत्रकार साथी और अन्य समाजसेवी के द्वारा भंडारे के रूप में भोजन ग्रहण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.