ननि ने सेट किया 220 करोड़ का लक्ष्य

Nani set a target of Rs 220 crore

22

जबलपुर। चालू वित्तीय वर्ष के लिए नगर निगम ने 220 करोड़ रुपए का टारगेट सेट कर लिया है। जिसे वसूलने के लिए राजस्व विभाग ने कमर भी कस ली और अब करदाताओं से संपर्क करने का सिलसिला शुरु होगा, ताकि हर हाल में इस आंकड़े को अचीव किया जा सके। उपायुक्त राजस्व पीएन सनखेरे ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 210 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया था लेकिन सर्वर हैक होने व अन्य समस्याओं के कारण 150 करोड़ रुपए खजाने में जमा हुए और टारगेट अचीव नहीं हो सका लेकिन इस बार हर हाल में नगर निगम के खजाने में 220 करोड़ रुपए जमा कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में संपत्तिकर से 140, जल शुल्क से 60 और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से 20 करोड़ रुपए आने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल करदाताओं की संख्या भी बढ़ गई, पिछले वर्ष में जहां 2 लाख 91 हजार करदाता थे तो वहीं इस वर्ष संख्या बढ़कर 3 लाख 11 हजार हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.