नर्मदा जयंती पर सुरक्षा के रखें पुख्ता इंतजाम – डॉ. सिडाना

कलेक्टर ने एसपी ने लिया नर्मदा जयंती की तैयारियों का जायजा

130

मण्डला 13 फरवरी 2024

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने रपटा एवं महाराजपुर संगम घाट का निरीक्षण करते हुए नर्मदा जयंती के तहत की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं को गहरे पानी तक न जाने दें। उन्हांेने घाटांे में बेरीकेटिंग एवं रस्सी लगाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि रपटा एवं संगमघाट सहित अन्य प्रमुख घाटों में सुरक्षा संबंधी इंतजाम रखें। मोटरबोट से लगातार सभी घाटों में नजर रखें। उन्हांेने तैराक तथा गोताखोरों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार संकेतक लगाएं। नावों पर क्षमता से अधिक सवारी न बैठने दें। नावों पर सुरक्षा जैकेट की व्यवस्था रखें। रपटा एवं संगम घाट में साउंड सिस्टम सहित कंट्रोल रूम बनाएं। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, ईईपीआईयू जीपी पटले, एसडीएम सोनल सिडाम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

स्वच्छता का संदेश देने का आव्हान

 

भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने विभिन्न धर्मगुरूओं तथा आयोजन समितियों के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने आव्हान किया कि नर्मदा जयंती सहित अन्य अवसरों पर लोगों को स्वच्छता का संदेश दें। धर्मगुरू भी अपने प्रवचनों के दौरान आमजनों को नगर तथा नर्मदा जी को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करें। डॉ. सिडाना ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को रपटा एवं संगमघाट में श्रमदान की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा जयंती पर आयोजित होने वाले भंडारों में प्लास्टिक का उपयोग न किया जाए। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.