नर्मदा तटो का विकास सरजू नदी के तर्ज पर होगा

पी डब्ल्यू डी मंत्री और एम पी आर डी सी के एच डी द्वारा किया गया निरिक्षण

5

जबलपुर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और एम पी आर डी सी के एम डी सहित अधिकारियों द्वारा गौरीघाट स्थित नर्मदा तटो का निरीक्षण रिवर्सन डेवलपमेंट को लेकर किया गया जिसके तहत सरजू नदी के किनारे किए गए। विकास कार्यों की तर्ज पर नर्मदा के घाटों का सौदणीर्यकरण सहित विकास कार्य किये जायेगे पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का कहना है, कि मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार नर्मदा नदी के किनारे सरयू नदी के तर्ज पर रिवर्सन डेवलपमेंट करने को लेकर निरीक्षण किया गया है। जिसके बाद एन पी आर डी सी के अधिकारियों द्वारा डी पी आर तैयार की जाएगी जिसके बाद विकास कार्यों को शुरू करने का प्रयास किया जायेगा । इस दौरान पुरोहितों व्यापारियों सहित क्षेत्र लोगों से भी चर्चा करने के बाद का कार्ययोजना तैयार की जाएगी।।वही पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ आस्था और परंपरा को जीवित रखने के साथ नर्मदा की पवित्र पर कोई भी प्रभाव न पड़े , जिसका घ्यान कार्य योजना बनाते समय रखा जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.