जबलपुर – किराना की दुकान में नागिन और नाग मिलने से लौगों में दहशत #dindianews #jabalpurnews

66

जबलपुर – किराना की दुकान में नागिन और नाग मिलने से लौगों में दहशत

सूचना पर रिस्कयू कर बरगी के जंगल में छोड़ा गया

जबलपुर के मीरगंज स्थित किराना की दुकान में नागिन और नाग मिलने से लौगों में दहशत का माहौल बना गया। सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ गजानंद दुबे ने पहुंचकर सुबह नागिन का रेस्क्यू किया वही रात के समय काला नाग मिलने की सूचना पर रिस्कयू कर बरगी के जंगल में छोड़ा गया। सर्प विशेषज्ञ के मुताबिक किराना दुकान मालिक जीवन लाल ने सरपंच को सूचना दी थी जिसमें दुकान के अंदर नागिन देखी गई है जिस पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर 3 फुट लंबी नागिन को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया है। वही रात के समय में दुकान संचालक के द्वारा फिर से फोन आया जिसमें एक बड़ा काला नाग दुकान के अंदर होने की सूचना देने पर तुरंत दुकान पहुंचकर 6 फीट लंबा काला नाग को पड़कर जंगल में छोड़ा गया है। तेज गर्मी होने से जीव जंतु ठंडी जगह की तलाश करते हैं जिसके चलते नाग और नागिन दुकान में घुस गए थे । नाग नागिन का रेस्क्यू करने के बाद क्षेत्री लोगों ने राहत की सांस ली है।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.