जबलपुर – अर्ध सैनिक बलों के साथ निकला फ्लैग मार्च #dindianews #jabalpurnews
कानून व्यवस्था को बनाये रखने का मकसद
जबलपुर – अर्ध सैनिक बलों के साथ निकला फ्लैग मार्च
कानून व्यवस्था को बनाये रखने का मकसद
जबलपुर पुलिस प्रशासन द्वारा होली पर्व को देखते हुये संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल कर कानून का उल्लंघन करने वालों सख्त कार्रवाई करने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल से निकला गया। जिसमें ए एस पी सभी सी एस पी थाना प्रभारी सहित अर्ध सैनिक बल के जवान फ्लैग मार्च में शामिल हुये। ।एस पी के निर्देश पर पुलिस कंट्रोल रूम बड़ी ओमती, कंरमचद चौक, मालवीय चौक बड़ा फुवारा मिलौनीगंज ,रद्बी चौकी सहित अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।। एस पी संपत उपाध्याय के मुताबिक कानून व्यवस्था को बनाए रखने के मकसद से फ्लैग मार्च निकाला गया है । साथ ही होली के दिन शहर में कई जगहों पर चैकिंग पॉइंट लगाए जाएंगे। नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं।।