निर्माण तथा मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखें – संपतिया उइके

पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने किया नगर का भ्रमण

21

मंडला 13 जनवरी 2024

मध्यप्रदेश सरकार की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके ने कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के साथ मंडला नगर के उदय चौक, चिलमन चौक आदि का भ्रमण करते हुए नगर में किए जा रहे विभिन्न निर्माण एवं मरम्मत का निरीक्षण किया। उन्हांेने निर्देशित किया कि नगर के प्रमुख सड़कों के मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करें। जो सड़कें अधिक क्षतिग्रस्त हैं उनमें एक लेयर चढ़ाएं। कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें। आवश्यकतानुसार सड़क चौंड़ीकरण तथा पेवर ब्लॉक लगाने की कार्यवाही करें।

संपतिया उइके ने निर्देशित किया कि सीवर लाइन के कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्हांेने संबंधितों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कायाकल्प अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। भ्रमण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने उदय चौक स्थित के बड़ी खाई का अवलोकन करते हुए प्रस्तावित कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सीएमओ गजानंद नाफड़े सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.