निवास के मनोज जैन ‘मित्र’ साहित्य रत्न अलंकरण से सम्मानित…

24

रेवांचल टाईम्स – मण्डला विगत 35 वर्षों से साहित्य साधना में संलग्र एवं विगत 26 वर्षों से ग्रामीण अंचलों में सद्साहित्य के प्रचार प्रसार हेतु निरंतर संघर्षरत निपोरन प्लस एवं दियाबत्ती नामक साहित्यिक पत्रिका के 45 अंक प्रकाशित कर चुके सुप्रसिद्ध साहित्यकार मनोज जैन ‘मित्र’ निवास, मण्डला को देश के मूर्धन्य साहित्य मनीषियों की गरिमामयी उपस्थिति में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित करते हुए संस्कारधानी जबलपुर की सुप्रसिद्ध साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था अंतस द्वारा साहित्य रत्न अलंकरण प्रदान किया गया है। इस भव्य कार्यक्रम में देश के वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य भगवत दुबे, महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, डॉ. अनिल कोरी कार्यकारी प्राचार्य शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर, श्रीमती विनीता पैगवार, मंच मणि राजेश पाठक ‘प्रवीण’, प्रतुल श्रीवास्तव, वर्तिका संस्था के संयोजक विजय नेमा ‘अनुज’, मंथन संस्था के संस्थापक संतोष नेमा ‘संतोष’, जागरण संस्था के संस्थापक सुभाष जैन ‘शलभ’ एवं अन्य वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.