नैनपुर पुलिस ने पकड़ा जुआ लाखों रुपए की मशरूका बरामद

18

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला नैनपुर जुआरीयो ने शहरी क्षेत्र छोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ खिलाना शुरू किया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को जुएं पर अंकुश लगाने हेतु कार्यावही करने के निर्देश दिये गये है निर्देश के तहत ग्राम चमरवाही में जुआ खेलने की सूचना मुखबिर से मिली उक्त जुआं की धरपकड़ हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. अनुभाग नैनपुर सुश्री नेहा पच्चीसिया एवं थाना प्रभारी नैनपुर बलदवे सिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जुआं फड़ पर कार्यवाही की गयी। जुआ फड़ ग्राम चमरवाही में दबिश देकर मौके पर 03 जुआरी गिरफ्तार कर कब्जे से 950/- रुपये, 52 तास के पत्ते, 03 मोटर सायकिल, 02 एनड्राईड मोबइल, एक चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर कार जप्त की गयी तथा अन्य आरोपी मौका पाकर भाग निकले। गिरफ्तार आरोपियो के विरुध्द 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में कुल नगदी 950/- रुपये एवं 04 वाहन कीमती 6,00,000 रुपये 02 एनड्राइड मोबाइल कीमती 20,000/- रुपये कुल 6,20,950 रुपये का मशरुका जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नैनपुर सुश्री नेहा पच्चिसिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना नैनपुर बल्देव सिह मुजाल्दा, उनि सलमान कुरेशी, उनि के. के. विश्वकर्मा, आर सुनील, आर. दुर्गेश, आर नवीन, आर. ओमप्रकाश बघेल, आर. प्रशांत, आर राजेंद्र, आर. अक्षय व पुलिस स्टाफ थाना नैनपुर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.