पटरियों से दूर मिली लाश पर परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा…

239

 

रेवांचल टाईम्स – ट्रेन की पटारियों के किनारे मिली युवक की लाश की गुत्थि परिजनों के लिए अभी भी आत्महत्या नही लग रही परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए कहा है की उनका पुत्र बहुत हि साहसी था जो आत्महत्या नही कर सकता, वहीं यह भी जानकारी सामने आई है की मृतक साहूकारी करता था जिससे कई लोगों ने रुपये उधार लिए थे और बदले मे हस्ताक्षर किये खाली चेक दिये थे जिन्हे मृतक के पिता ने खाली चेक दिखा कर बताया ।


गोसलपुर थाना के वार्ड क्र. 2 निवासी गौरी शंकर झरिया ने बताया की 26 दिसंबर की शाम को मेरा पुत्र सुरेंद्र झारिया 42 वर्ष रोज की तरह खेत देखने गया था जो वापस लौट कर नही आया जिसके बाद देर रात परिजनों को पता चला की सुरेंद्र का शव रेलवे ट्रेक के किनारे पड़ा है, और पुलिस ने तत्काल की कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनौ को सौंप दिया गया था। वहीं बाद मे पुलिस वालों ने घटना को आत्महत्या बताया। लेकिन परिजन अभी भी पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नही है और वो मृतक सुरेंद्र की मौत को हत्या ही मान रहे हैँ।
मृतक के पिता और पत्नी अनीता ने बताया की सुरेंद्र रजिस्टर्ड साहूकारी का काम करता था जिनसे मृतक को उधार दिये रुपये लेने थे उन लोगों ने हस्ताक्षर किये खाली चेक भी दिये जो अभी भी रखे हुए हैं। और सबका लेनदेन एक डायरी मे नोट करते थे लेकिन उनकी मौत के बाद जिन लोगो ने चेक दिये थे अब वही लोग लेनदेन चुकता होने की बात करने लगे हैं। साथ ही जिस दिन मृत्यु हुई हैं उस दिन किसी ने शाम को फोन करके ने किसी ढावे मे मिलने बुलाया था जिसकी कॉल डिटेल निकलवाकर हर बिंदु की जाँच करने परिजनों की मांग है। साथ ही जिस जगह शव बरामद हुआ वहाँ रेल पटरी और शव मिलने की जगह मे करीब 5 फिट की दूरी थी यदि मृतक ट्रेन से टकराता तो शव छत विछ्त हो जाता।परिजनों ने इन्ही सब बिन्दुओ पर शंका व्यक्त कर जाँच की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.