‘पति को डर था बीवी हत्या कर नीले ड्रम में भर देगी’.. उतार दिया मौत के घाट

23

 हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी। मामला जिले के रफीक नगर मोहल्ले का है, जहां 40 वर्षीय रशीद ने अपनी पत्नी नाज़रीन की हत्या कर दी। बता दें कि, रशीद और नाज़रीन के तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटा बेटा सिर्फ 8 महीने का है।पुलिस पूछताछ में रशीद ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और पुरुष से संबंध था और वह उसकी हत्या कर लाश को नीले ड्रम में भरने की योजना बना रही थी। रशीद का कहना है कि वह इस डर में जी रहा था और उसे लग रहा था कि उसकी जान खतरे में है। उसने दावा किया कि इसी आशंका के चलते उसने पहले ही पत्नी की हत्या कर दी, ताकि वह खुद शिकार न बन जाए।गौरतलब है कि इससे पहले मेरठ में भी एक पति की हत्या कर शव को ड्रम में भरने का मामला सामने आया था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उस केस के बाद से प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें रिश्तों में अविश्वास और शक के चलते हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है।

पति रशीद को शक था कि उसकी पत्नी नाज़रीन के किसी अन्य पुरुष से अवैध संबंध हैं, जिससे उसे अपनी जान को खतरा महसूस हुआ और इसी आशंका में उसने पत्नी की हत्या कर दी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.