जबलपुर सूअर नोच रहे थे लाश को पत्थर पटक कर हत्या की आशंका

सड़क पर मिली युवक की रक्त रंजित लाश

32

गढा चंदन कॉलोनी की घटना

सड़क पर मिली युवक की रक्त रंजित लाश
सूअर नोच रहे थे लाश को पत्थर पटक कर हत्या की आशंका

संजीवनी नगर थाना अंतर्गत चंदन कॉलोनी फूलसागर तालाब के समीप रविवार की सुबह एक युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश का चेहरा सूअर नोंंच रहे थे।लाश की खबर मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। क्षेत्र का रहने वाला युवक सुबह-सुबह टहलने के लिए गया तो उसने लाश देखी। युवक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
सूचना पर संजीवनी नगर थाना की पुलिस, एफएसएल सहित डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतक की शिनाख्त चंदन कॉलोनी गंगानगर के समीप बस्ती में बीते 3 माह से किराए के मकान में परिवार के साथ रहने वाले केसरी सेन के रूप में हुई। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया है कि मृतक के चेहरे को संभवत: पत्थर से कुचला गया है। लाश के समीप खून लगे हुए 2 पत्थर मिले हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.