पांच वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को बजाग पुलिस ने दबोचा…

143

रेवांचल टाईम्स – डिंडौरी, जिले के बजाग नगर पुलिस को लगभग पांच सालो से फरार चल रहे जिले के दो थानों में पंजीबद्ध अलग अलग मामले के एक आरोपी युवक को दवोचने में सफलता मिली है पुलिस ने युवक को भोपाल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।आरोपी के खिलाफ बजाग और करंजिया थाने में एक एक अपराध पंजीबद्ध है आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के डिंडोरी के निर्देशन में बजाग थाने से टीम गठित कर भोपाल रवाना किया गया। टीम मे सहायक उप निरीक्षक धनंजय साहू हेड, कांस्टेबल 305 राघवेंद्र, आर47 महेंद्र के द्वारा भोपाल से स्थाई वारंटी अखिलेश पिता सुरेश नेताम उम्र 28 वर्ष निवासी माधोपुर थाना बजाग जिला डिंडोरी को गिरफ्तार कर लाया गया उक्त वारंटी के विरुद्ध थाना बजाग और थाना करंजिया में एक एक वारंट थे थाना बजाग के वारंट का प्रकरण क्रमांक 31 /14 अपराध क्रमांक 228 /13 अपराध वं थाना करंजिया के वारंट पकरण क्रमांक 23 / 14 अपराध क्रमांक 62 /14धारा 379 ipc है आरोपी का स्थाई वारंट वर्ष 2018 मे न्यायालय द्वारा जारी किया गया था उक्त वारंटी को टीम द्वारा भोपाल से लाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त हुआ ।आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल डिंडीरी के सहयोग से पुलिस ने सफलता हासिल की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.