पीएम जनमन अभियान के तहत आयोजित शिविर में 133 बैगाओं के बनाए गए आधार कार्ड, 20 को पात्रता पर्ची

19

 

 

मंडला 4 जनवरी 2024

प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए सामाजिक, आर्थिक पिछड़ापन दूर करने हेतु विभिन्न गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही हैं। इसी क्रम में जिले की प्रत्येक बैगा बस्तियों में शिविरों का आयोजन कर बैगा परिवारों को शासन की योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। 4 जनवरी को 15 ग्रामों में विशेष शिविर आयोजित कर 133 बैगाओं के आधार कार्ड, 20 बैगाओं के लिए पात्रता पर्ची, पशु विभाग द्वारा 73 किसान क्रेडिट कार्ड, 5 हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना से लाभान्वित करने तथा 14 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की गई। शिविरों के दौरान सिकलसेल एनीमिया की जांच की गई तथा दवाईयों का वितरण किया गया। साथ ही अन्य योजनाओं के लिए हितग्राहियों का चयन किया गया। जानकारी के अनुसार बिछिया के ग्राम मानिकपुर माल एवं कटंगा माल, बीजाडांडी के पोंड़ी माल, तरवानी एवं मगरधा, घुघरी के पाटन, मंडला के मोहगांव चक एवं बिनैका, मवई के अमवार, मोहगांव के पिपरिया रैयत, कुम्हर्रा एवं धनगांव, नारायणगंज के चकदेही एवं कुंडा तथा निवास के कोहका ग्राम में शिविर आयोजित किए गए।   शिविर में संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

आज इन ग्रामों में लगेंगे शिविर

 

बैगाओं के आधार कार्ड बनाने के लिए 5 जनवरी को जिले के 12 ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार आज बिछिया के ग्राम मनोहरपुर एवं मांद, बीजाडांडी के खम्हेरखेड़ा एवं छिंदगांव, घुघरी के बरवानी, मंडला के लिंगामाल, मवई के सारसडोली, मोहगांव के पलेहरा, मुनु एवं सिंगारपुर तथा नारायणगंज के छपरा एवं मलठार ग्राम में शिविर लगाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.