पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने बिरसा मुण्डा स्टेडियम का निरीक्षण किया…

139

दैनिक रेवांचल टाईम्स… पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने बिरसा मुण्डा स्टेडियम का निरीक्षण किया और ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया। बिरसा मुण्डा स्टेडियम में खेल संचालन की दृष्टि पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के साथ हाऊसिंग बोर्ड के एसडीओ व इंजीनियर को तत्काल इंडोर स्टेडियम, एथलेटिक्स मैदान, स्टेडियम मरम्मत, विद्युत, पानी एवं विकास निर्माण हेतु हाऊसिंग बोर्ड को इस्टीमेट तैयार कर संचालक खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल को राशि आवंटन उपलब्ध हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु एसडीओ को निर्देश दिए हैं।


खेल अधिकारी मो. अहमद खान को खेल गतिविधियां बेहतर से बेहतर करने के निर्देश दिए तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने कहा कि हम दौड़ने का ट्रेक अपने स्तर से तैयार कर खेल को व्यवस्थित करेंगे।
समनापुर, बजाग, करंजिया, अमरपुर, मेंहदवानी, शहपुरा एवं डिण्डौरी में 1 मई से 30 मई 2024 तक चल रहे खेल प्रशिक्षण को नियमित निगरानी करने हेतु खेल अधिकारी को निर्देश दिए हैं।
वही कलेक्ट्रेट प्रांगण में संचालित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में शामिल खिलाड़ियों को चॉकलेट वितरित करते हुए खेल के गुणों की जानकारी प्रदान की गई।
मो. अहमद खान जिला खेल अधिकारी, चेतराम अहिरवार खेल प्रशिक्षक, हरेन्द्र उपाध्याय, कुमारी आरती सोंधिया, रोशनकांत, राजकुमार, संतोषी यादव, सुमन, सुभाष सिंह यातायात प्रभारी एवं अन्य सीनियर खिलाडी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.