जबलपुर – रा॑झी थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की धमकी
रा॑झी थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्वत लिये जाने पर परिजनों ने लगाई एस पी से न्याय की गुहार आर्म्स एक्ट के तहत दूसरा मामला दर्ज करने की दी गई थी धमकी
रांझी थाना अंतर्गत नरसिंह नगर में 25 नवंबर को शादी समारोह के दौरान गोली कांड की घटना घटित हुई थी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किये जाने को लेकर परिजनों ने एस पी ऑफिस पहुंचकर ए एस पी को आवेदन देकर मामले की उचित जांच करने की मांग की गई।शिकायतकर्ता सनी सोनकार का कहना है कि शादी समारोह में सुनील बाबू सोनकर और अमन सोनकर गए हुए थे । इसी दौरान किसी के द्वारा गोली चलाई गई थी जिसके बाद 26 नवंबर को पुलिस ने सुनील सोनकर और अमन सोनकर के खिलाफ मे मामला दर्ज कर लिया कर अमन सोनकर को खमरिया से गिरफ्तार कर पुलिस वाले राझी थाने ले गये। जिस के बाद रांझी थाने में पदस्थ मनीष जाटव मेजर पुरुषोत्तम और अर्पित के द्बारा अमन को आर्म्स एक्ट् के तहत एक और मामला दर्ज करने की धमकी देकर 50 हजार की मांग की गई जिसकी जानकारी अमन ने फोन पर दी वही देर रात को मनीष जाटव को ₹50 हाजर दिये। जिस को लेकर एस पी से रिश्वत लेने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ झूठा मामला दर्ज करने की भी जांच किये जाने की गुहार लगाई गई ।
ए एस पी आ॑नद कलादगि का कहना है कि आवेदन मिलने पर झूठे मामले की जांच के साथ रिश्वत लेने वाले पुलिस कर्मियों की भी जांच डी एस पी स्तर के अधिकारी द्वारा की जाएगी ।।बाइट आनन्द कलादगि