पुलिस द्वारा प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध के चलते हुई हत्या का पर्दाफाश…

295

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला, दिनांक 2 मार्च को थाना नैनपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पायली पटेल टोला में शिशुपाल के खेत के पास बने कुएं के पानी में एक लाश पड़ी है सूचना पर पुलिस बल रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचा तथा शव की पहचान मेहरेबाई ने अपने पति धीरसिंह वरकडे के रूप में की निरीक्षण करते मृतक धीरसिंह वरकडे के गले में दोनों तरफ कट के निशान पाये गये। मृतक धीरसिंह की पत्नी मेहरेबाई वरकडे की सूचना पर से मोके पर मर्ग कायम किया गया तथा मृतक धीरसिंह को आई चोंटो से मामला हत्या का प्रतीत होने से मेहरेबाई की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा थाना वापसी पर अपराध क्र 82/24 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।मामला गंभीर होने से घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक मंडला को दी गई व घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय रजत सकलेचा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अमित वर्मा एवं एस.डी.ओ.पी महोदय नैनपुर पियूष मिश्रा के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गयी। आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव सिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियो की लगातार तलाश करते प्रकरण में सायबर सेल मंडला की भी मदद ली गयी।मामला हत्या का होने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण व एफएसएल टीम द्वारा शव व घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व दोराने विवेचना मृतक धीरसिंह वरकडे के परिजनों से पूछताछ कर कथन लेख किये गये जिसमें मृतक धीरसिंह की पत्नी मेहरेबाई पर शंका होने से गांव के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई व पुलिस द्वारा अपने मुखबिरों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई गई। गांव के लोंगों द्वारा हत्याकांड के पीछे मृतक धीरसिंह की पत्नी मेहरेबाई व मृतक के घर के पास में बने तालाब पर रहने वाले गणेश नंदा निवासी नैनपुर के बीच प्रेम प्रसंग व अवैध संबंध की जानकारी होना बताया बाद मेहरेबाई व गणेश नंदा से सख्ती से पूछताछ की गई तो पूछताछ में दोनों ने जुर्म करना स्वीकार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि धीरसिंह के जेल जाने के बाद उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था व दोनों के बीच अवैध संबंध हो गये थे। मृतक धीरसिंह उसके पिता की हत्या में सन 2014 से जेल में बंद था जो कि दिनांक 29/01/2024 को जमानत पर जेल से छूटकर घर पर आकर रहने लगा था। मृतक धीरसिंह को उसकी पत्नी मेहरेबाई का गणेश नंदा से बातचीत करना व गणेश नंदा का उसके घर पर आना जाना पसंद नही था और मृतक धीरसिंह का उसकी पत्नी मेहरेबाई और गणेश नंदा के बीच अवैध संबंध को लेकर लडाई झगडा हो गया था। जिससे मेहरेबाई और गणेश नंदा दोनो ने मिलकर मृतक धीरसिंह को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया व मेहरे बाई और गणेश नंदा दोनों दिनांक 28/02/2024 को रात में शिशुपाल के खेत पर छुपकर बैठ गये जैसे ही मृतक धीरसिंह रात के समय दारू पीकर शिशुपाल के खेत से होते हुए अपने घर की तरफ जा रहा था तो शिशुपाल के खेत में छुपे मेहरेबाई और गणेश नंदा ने मौका पाकर मेहरेबाई ने धीरसिंह को पकड लिया और गणेश नंदा ने मृतक धीरसिंह के गले पर बके से मारा जिससे उसके गले में काफी चोटे आई और थोडी देर में धीरसिंह मर गया उसके बाद दोनों ने मिलकर धीरसिंह के शव को पास मे बने कुए के पानी में फेंक दिया जिससे एसा लगे कि मृतक धीरसिंह दारू के नशे में कुए में गिर गया और पानी में डूबने से उसको मौत हो गई है।आरोपीगण मेहरेबाई पति स्व. धीरसिंह वरकडे उम्र 45 साल निवासी पटेल टोला पायली व गणेश नंदा पिता प्रेमलाल उम्र 62 साल निवासी वार्ड नं. 01 ढीमर मोहल्ला नैनपुर को दिनांक 10/03/2024 को गिरफ्तार किया गया व आरोपिया मेहरेबाई से उसका मोबाइल जप्त किया गया व आरोपी गणेश नंदा से उसका मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बका व घटना के समय पहने हुए कपडे जप्त किये गये। जप्त मश्रुका – दोनो आरोपी से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल व घटना के समय गणेश नंदा के द्वारा पहने हुए कपडे व 01 बका जप्त किया गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि केके विश्वकर्मा, उनि सलमान कुरेशी, उनि रमेश इंगले, उनि निधि नेमा, उनि विनोद साव, सउनि राजेश सेवईवार, आर, ओमप्रकाश बघेल, सुनील, नवीन, दुर्गेश, यशवंत, प्रशांत, अक्षय, सुमन, माया, स्नेहलता व आर. सूर्यचंद बघेल सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने पर पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.