पुलिस प्रशासन की दबिश के बाद भी चारों सट्टा माफिया बेखौफ खिला रहे है, सट्टा…

नैनपुर के सट्टा किंग पुलिस प्रशासन भी है इनके आगे नतमस्तक

21

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नगर सहित आसपास के गाँव गाँव में सट्टा की भरमार मची हुई हैं , वही दूसरी ओर सट्टा माफिया के हौसले बुलंद के पीछे कोन आखिर किसको देते है। हर माह पैसा जल्द नाम सहित खुलेगा राज

नैनपुर नगर में लगातार सट्टा माफिया पर पुलिस प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। चारों सट्टा माफिया को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है। और पूरे नैनपुर नगर में और ब्लॉक निवारी एवं तहसील क्षेत्र में सट्टा माफियो द्वारा सक्रिय होकर बेखौफ अड्डो को संचालित किया जा रहा है, नगर एवं ब्लॉक स्तर पर सट्टा का अवैध कारोबार सतीश साहू, जितेंद्र साहू, मोंटी पटेल, राजेश अवधवाल एंड कंपनी का जोरों से गली मोहल्ले और पान ठेलो वा ग्राम पंचायत, ब्लॉक क्षेत्र पर अवैध सट्टा खिलाया जा रहा है। तथा नैनपुर नगर क्षेत्र के अधिकार से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सट्टे के व्यापार को बढ़ाया जा रहा है, और जो समाजसेवी इनके विरोध आवाज उठाता है तो उनको सट्टा माफिया जितेंद्र साहू एवं मोंटी पटेल सतीश साहू और उसके कर्मचारियों द्वारा डराया धमकाया वा जान से मारने की धमकी दी जाती है। और इन माफियाओं द्वारा कहा जाता है कि हम अवैध सट्टा चलाएंगे और पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती क्योंकि नीचे से ऊपर तक हम पुलिस को मैनेज करते हैं। और नगर के कुछ जो आपने आप को वरिष्ठ जागरूक कहते है। उनको 1500 रूपये प्रतिमाह पैसा जाता है। तो हम किस से डरे और कुछ तो खबर देखकर सतीश साहू के पास पैसे के लिऐ लागतार संपर्क कर रहें है। जिससे साफ पता चलता है। नगर में होकर किस तरह की वसूली कर रहे है। अगर इन वसूली बाज लोगों की पोल खुली तो बड़ा मामला सामने आयेगा मगर कहते है। मरे मुर्दे उखड़ने से तकलीफ होती है। वही कारण के चलते वसूली बाजों का मामला शांत है।

जिससे कि अधिक से अधिक जो सट्टा माफिया व कर्मचारियों द्वारा अवैध सट्टा चलाया जाता है। जिस कारण गांव वा नगर क्षेत्र में सट्टा खिलाने से समाज एवं गांव नगर में बहुत ही बुराई उत्पन्न हो रही है। जैसे कि गांव में पढ़ने वाले कम उम्र के नौजवान सट्टे के लत आदि बनते दिखाई दे रहे हैं,।

पंचायत एवं ब्लॉक ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध सट्टा खुलेआम चलाएंगे क्योंकि पुलिस प्रशासन गांव क्षेत्र तक नहीं पहुंच पाता।

वही परिवारों में सट्टे की लत होने के कारण विघटन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पारिवारिक ग्रह- गृहस्थी में तनाव की स्थिति बनती दिखाई दे रही है जिसका उदाहरण न्यायालय में अत्यधिक मामलों का पाया जाना ये सिद्ध करता है। वही लगातार समाचार के प्रकाशन से सट्टा माफिया कोई फर्क पड़ता नही दिखाई दे रहा है। और यह हुआ है। सट्टा माफिया ने बताया की खबर देखकर दूसरे लोग पैसे की मांग कर रहे और लगातार फोन कर रहें है। जिससे साफ होता है। अवैध वसूली किस हद तक हावी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.