जबलपुर – पुल की रेलिंग पर चढ़ा व्यक्ति राहगीरों ने पकड़ कर की धुनाई
वायरल वीडियो को पुलिस ने लिया संज्ञान में
जबलपुर सुसाइड पॉइंट के नाम से मशहूर तिलवारा पुल पर उस वक्त हड़कंप मच गया । जब एक व्यक्ति पुल के ऊपर लगी रेलिंग में चढ़ गया और कूदने की कोशिश करने लगा। राहगीरों नेव्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी । इसी बीच मौके का फायदा उठा कर व्यक्ति भाग निकला। आखिर वह कौन था और कहां के रहने वाला था यह किसी को नहीं मालूम। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर युवक की तलाश पुलिस द्वारा शुरू कर दी है।।