पूजा ज्योतिषी को वूमेन प्रेस्टीज अवार्ड-2024 से किया गया पुरस्कृत

म्यांमार के राजदूत मोई क्वाआंग के हाथों मिला अवार्ड नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की जिला संपर्क अधिकारी है पूजा

153

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, संस्था की संस्थापक डॉ. नुपुर धमीजा ने टीम के कार्यों को सराहा लायंस क्लब दिल्ली वेज ने इंडो-म्यांमार फ्रेंडशिप एसोसिएशन और नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन द्वारा नई दिल्ली स्थित म्यांमार दूतावास में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी उपलब्धियों और संघर्ष को पहचानना था। जहां पूजा ज्योतिषी जैसी संघर्षशील बेटियां महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने का कार्य कुशलता पूर्वक करती हैं।

नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन जिला मंडला कि जिला संपर्क अधिकारी पूजा ज्योतिषी को नई दिल्ली में वूमन प्रेस्टीज अवार्ड-2024 प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें म्यांमार के राजदूत मोई क्वाआंग, कोमोरोस संघ के मानद महावाणिज्य दूत-मानव संसाधन केएल गंजू और जैन आचार्य लोकेश मुनि ने म्यामांर दूतावास में प्रदान किया। इस अवसर पर जैन संत ने कहा कि मानवता की सेवा ही पृथ्वी पर स्वर्ग का पर्याय है। लायन्स क्लब दिल्ली के तत्वावधान में इंडो-म्यांमार फ्रेंडशिप एसोसिएशन तथा नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन मंडला के बैनर तले बच्चियों, महिलाओं को निःशुल्क कानूनी सहायता, निःशुल्क मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण शिविर, गुड टच बैंड टच का जागरूकता अभियान, असहायों/जरूरतमंदों को ब्लड एवं कम्बल वितरण तथा निर्धन परिवार के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से निशुल्क स्टेशनरी सामान एवं ऊलेन कपड़ों का वितरण कर लोगों के जीवन को रोशन करने का काम कर रही है।

बता दें कि मंच के माध्यम से भारत, वियतनाम, रूस, म्यांमार और कोरिया जैसे विविध पृष्ठभूमि और क्षेत्रों से आने वाली कुल 121 महिलाओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कर्नाटक, हैदराबाद, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित भारत भर के विभिन्न शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली इन उल्लेखनीय महिलाओं को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए उन्हें वूमेन प्रेस्टीज अवॉर्ड 2024 से पुरस्कृत किया गया।

लायंस क्लब दिल्ली वेज के चार्टर अध्यक्ष लायन डॉ. गौरव गुप्ता, नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की संस्थापक एड. डॉ. नूपुर धमीजा योग्य प्राप्तकताओं को पुरस्कार प्रदान करने में विशिष्ट अतिथियों के साथ शामिल हुई। कार्यक्रम में उद्यमिता, एनजीओ कार्य, व्यवसाय, शिक्षण, पत्रकारिता, कूटनीति, फैशन, स्वास्थ्य देखभाल, कानूनी, परामर्श और आभूषण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

उक्त अवार्ड प्राप्ति के अवसर पर संस्था की संस्थापक डॉ. नूपुर धमीजा ने हर्ष व्यक्त करते हुए वुमेन प्रेस्टीज अवार्ड से सम्मानित जिला संपर्क अधिकारी पूजा ज्योतिषी के साथ-साथ पूरी मंडला जिले की टीम को बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.