पॉच साल में नहीं बन पाई 5 कि.मी. रोड…वर्षों से स्कूल एवं ऑगनबाडी संचालित पर भवन नहीं
ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का एैलान
समस्याओं से सराबोर है सिंघनपुरी पंचायत
रेवांचल टाईम्स – मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले के जन प्रतिनिधियों की उदासीनता एवं शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते घुघरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिंघनपुरी समस्याओं से सराबोर है जिसके निदान के लिए ग्रामीणों द्वारा जिम्मेंदारों से लगातार निवेदन आवेदन किया जाता रहा है किन्तु इनकी ओर किसी का ध्यान नहीं है। ऐंसे में विगत दिवस आक्रोशित ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि शीघ्र ही व्यापक आन्दोलन किया जायेगा एवं लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने का इनके द्वारा एैलान भी किया गया है। प्रतीत होता है कि यहां कागजों में विकास लिख दिया गया है लेकिन धरातल तो स्वयं जांच की मांग कर रहा है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि, पोषक ग्राम पद्दीकोना टिकराटोला में संचालित प्राथमिक शाला 20 वर्षों से भवन विहीन है। यहॉ वृक्ष के नीचे स्कूल लगता है और बरसात में यह स्कूल ऑगनबाडी में विलीन हो जाता है। यहॉ के स्कूल टोला में वर्ष 2009 से संचालित ऑगनबाडी भी भवन विहीन है। मत्तेसिंह मरावी के जर्जर घर पर यह ऑगनबाडी संचालित हो रही है जिसमें 35 बच्चे अध्ययनरत हैं। वर्ष 2017-18 में आर.ई.एस.विभाग द्वारा स्वीकृत 5 कि.मी. ग्रेवल रोड आज भी अधूरी पडी है जिसमें आवागमन बन्द हो चुका है। इस ग्राम में अभी तक पंचायत कार्यालय भवन नहीं है यहॉ के लोगों को 7 कि.मी.दूर खाद्यान्न लेने जाना पडता है क्योंकि पंचायत क्षेत्र में कहीं भी सोसायटी भवन नहीं बनाया गया है। प्राथमिक शाला सिंघनपुरी अति जर्जर भवन में संचालित हो रही है कभी भी घटना घटित हो सकती है। इस विद्यालय के लिए बनाये गए अतिरिक्त कक्ष तो देखने लायक है खंडहर जैसे दिख रहे हैं जिनका उपयोग तो आज तक नहीं हुआ। पोषक ग्राम अहमदपुर एवं पद्दीकोना में जल जीवन मिशन के तहत चार माह तक काम कराया गया और ठेकेदार अधूरा छोडकर चले गये। इस तरह से प्राय: विभागों की लापरवाही इस ग्राम पंचायत में स्पष्ट दिखाई दे रही है मिली जानकारी के अनुसार यहॉ स्कूली एवं ऑगनबाडी के बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी नहीं दिया जा रहा है ऑगनबाडी की संचालिकाएं 15 से 20 दिनों में आती हैं सब राम भरोसे चल रहा है। मनरेगा का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है जिसके कारण मजदूर पलायन करने को मजबूर है, जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का एैलान करते हुए उक्त समस्याओं के निदान के साथ-साथ मॉग की गई है कि अहमदपुर से सिंघनपुरी के मध्य कुकरा नदी पर पुल निर्माण कराया जाये जिससे 10 ग्रामों को लाभ होगा। एवं लगभग 70 एकड भूमि को सिंचित करने के लिए सह-स्टॉप डेम बनाये जाने की मॉग भी की जा रही है। जिम्मेदारों से अपेक्षा की गई है कि इस क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण करें।