प्रांतीय शिशु वाटिका सामान्य प्रशिक्षण वर्ग 2024 कौशल विकास के साथ-साथ अग्निहोत्र कार्यक्रम हो रहे हैं प्रतिदिन। प्रशिक्षण से व्यक्तित्व का निखार होता है – भीष्म द्विवेदी

18

रेवांचल टाईम्स – मंडला विद्या भारती महाकौशल प्रांत की योजना अनुसार जिला केंद्र मंडला में शिशु वाटिका सामान्य प्रशिक्षण वर्ग 15 दिवसीय चल रहा है जिसमें आठ संभाग की 24 जिलों से नगरी व ग्राम भारती के 65 प्रशिक्षार्थी ई सी सी ई पैटर्न पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं यह प्रशिक्षण पूर्णतया आवासीय है प्रांत के आठ प्रशिक्षित दीदीयो के द्वारा गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण की इसी श्रृंखला में आज पंचम दिवस की प्रातः बेला में अग्निहोत्री एवं स्वर साधना सत्र में वैदिक मंत्र उच्चारण के द्वारा हवन पूजन यजमान कौशल कछवाहा कैलाश कछुआ द्वारा सा पत्निक किया गया सभी प्रशिक्षक को एवं प्रशिक्षार्थियों ने वैश्वनर द्वय को आशीर्वचनों से अभी संचित किया गया वा पाल्यो के लिए उत्कृष्ट शिक्षा लब्धि की कामना की गई प्रातः वंदन एवं संवाद सत्र में सरस्वती शिक्षा परिषद की प्रांतीय अधिकारी संगठन मंत्री अमित देवी जी परिषद के कोषाध्यक्ष विष्णुकांत समिति के सचिव सुधीर अग्रवाल द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ 15 दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रांतीय संयोजिका श्रीमती संतोषी सोनी श्रीमती ललिता पटेल एवं प्रभात सिंह के मार्गदर्शन में निरंतर प्रशिक्षण कार्य किया जा रहा है जिसमें जिला सचिव राजीव वर्मा सह जिला सचिव किशोरी लाल साहू जी संस्था के अध्यक्ष विनायक राय तांबे की स्थानीय समिति के पदाधिकारी संघ के विभाग प्रचारक पंकज पांडे वर्ग के व्यवस्था प्रमुख अरविंद शर्मा द्वारा सतत वर्ग में सहयोग प्राप्त हो रहा है वर्ग के दौरान क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भीषण द्विवेदी की उपस्थिति सराहिनी रही आज पंचम दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष भीष्म जी के द्वारा अध्यक्षता करते हुए उद्घाटन सत्र की उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से आचार्य के साथ व्यक्ति का व्यक्तित्व विकास होता है जिसमें हमारे कार्य की गुणवत्ता के साथ सार्वजनिक जीवन में हमारी भूमिका भी श्रेष्ठ परिलक्षित होती है और परिवार संगठन के विकास में सहायक होती है जिससे हम एक भावी राष्ट्रवादी पीढ़ी का निर्माण कर सकते हैं प्रशिक्षण के उपरांत हमारे कार्य में वह कार्य रूप में वर्णित हो यह हमारी प्रशिक्षण की सफलता है उक्त अवसर पर संस्था की व्यवस्थापक राजेश ज्योतिषी, प्रफुल्ल मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गणो का सहयोग प्राप्त हो रहा है संस्था की प्राचार्य कमलेश अग्रहरि के कुशल निर्देशन में विद्यालय की सभी आचार्य एवं दीदीयो द्वारा सफलता पूर्वक संचालन से शिशु वाटिका का प्रशिक्षण अपनी गति पर संचालित हो रहा है।
शिशु वाटिका में प्रभारी श्री राम प्रकाश ठाकुर जी के द्वारा शिशु वाटिका की भैया बहनों को कौशल विकास के कार्यों में सहायक सामग्री का निर्माण में अपनी श्रेष्ठ भूमिका निभा रहे हैं इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में अधिक से अधिक लोगों की सहयोग की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.