प्राणायाम और योग की विभिन्न मुद्राओं का हुआ अभ्यास जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय में सूर्य नमस्कार

13

 

मंडला 12 जनवरी 2024

12 जनवरी ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर प्रदेश के साथ मण्डला जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के समस्त स्कूलों में एकसाथ सम्पन्न हुआ। जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम एवं नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक साथ सभी ने सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में भाग लेकर विभिन्न आसन किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रेडियो संदेश का प्रसारण भी किया गया। मंच पर मिनी सिंह, कमलेश धर दुबे तथा अनिल वर्मा ने उपस्थितजनों को योगाभ्यास कराया।

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने कार्यक्रम के संबोधन में राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि आज हम विवेकानंद जी को विश्व गुरू के रूप पहचान रहे हैं। उन्होने स्वामी विवेकानंद जी के कथन को उद्धृत करते हुए कहा कि उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा एवं हुनेन्द्र घोरमारे सहित वरिष्ठ अधिकारी, खिलाड़ी एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.