प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर ग्रामीणों ने भी किया भजन कीर्तन मंदिरों में बाटी प्रसादी

104

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आज बड़े ही धूमधाम से देश के कोने कोने में अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राम सराई पड़ाव खेरमाई में श्री राम कथा का आयोजन किया गया । सुबह से ही ग्रामीणों के द्वारा कथा और कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा का आयोजन ग्राम सराई पड़ाव के श्रद्धालुओं द्वारा किया गया पश्चात् भंडारे के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया जिसमे ग्राम के वा आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया । जिसमे मुख्य भूमिका ग्राम के बिरझू नायक शंभू नायक रूपसिंह नायक कीर्तन बैंस हगरू चंदेल नेहरू नायक कृष्णा मरावी एवम सभी ग्रामवासी शामिल रहे! जिसमे भारी संख्या में महिलाओ ने भी लिया भाग पूरे दिन मंदिरों में लोगो का आस्था का केन्द्र बना रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.