जबलपुर – फर्जी अधिवक्ता को लेकर स्टेट बार एसोसिएशन में शिकायत#dindianews #jabalpurnews

सिंधी सेवक सभा ने सौपा ज्ञापन

24

जबलपुर – फर्जी अधिवक्ता को लेकर स्टेट बार एसोसिएशन में शिकायत

सिंधी सेवक सभा ने सौपा ज्ञापन

जबलपुर के स्टेट बार एसोसिएशन में सिंधी सेवक सभा के पदाधिकारियों के द्वारा अधिवक्ता जितेंद्र मखीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया की जितेंद्र मखीजा अपने आपको अधिवक्ता बताते हुए समाज के कई लोगो के साथ लाखो रु की धोखाधड़ी कर चुका है।वही एक परिवार के साथ जितेंद्र ने जमीन की हेराफेरी कर 45 लाख रु की धोखाधड़ी की गई। साथ ही कमलजीत सिंह के साथ भी जितेंद्र मखीजा के द्वारा 10 लाख रु देने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया जा रहा है।जिसकी शिकायत ओमती थाने में की गई थी। पुलिस ने जितेंद्र पर मामला दर्ज कर जेल भेजा है। जिस को लेकर सिंधी सेवक सभा ने स्टेट बार एसोसिएशन से मांग कर फर्जी अधिवक्ता जितेंद्र मखीजा के विरुद्ध कार्रवाई कर licence निरस्त करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.