तीन माह का बच्‍चा झाड़ियों में फेंका

48

 जबलपुर तीन माह का बच्‍चा झाड़ियों में फेंका

कटनी के रीठी थाना क्षेत्र के बायपास मार्ग में सुबह मार्निंग वाक पर निकले लोगों को सड़क किनारे झाड़ियों से किसी बच्चे के रोने की आवाज आई। लोगों ने जिस ओर से आवाज आ रही थी, वहां जाकर देखा तो झाड़ियों के किनारे कंबल में एक मासूम बच्चा पड़ा था। वहीं शहडोल के बुढार के जरवाही सोन नदी पुल के नीचे एक नवजात का शव नदी में उतरता मिला है। नवजात की उम्र लगभग तीन दिन बताई जा रही है। सतना में पिता से थी पुरानी रंजिश तो कर दी।कटनी पुलिस ने बच्चे को अस्पताल भेजा साथ ही उसके बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से पूरी तरह से स्वस्थ्य होने पर उसे किलकारी शिशु गृह भेजा गया है।

रीठी निवासी सुमेर पटेल, राजेश राय और धर्मेन्द्र बर्मन रविवार की सुबह रोजाना की तरह मार्निंग वाक पर निकले थे। घूमते हुए वे बायपास मार्ग पहुंचे और डांग रोड की ओर उनको किसी बच्चे के रोने की आवाज आई थी। आवाज झाड़ियों के पास से आ रही थी। जिसके चलते युवक उस ओर गए तो पाया कि सड़क से कुछ ही दूरी पर झाड़ी के किनारे एक बालक कंबल पर लेटा हुआ रो रहा है। युवकों ने मामले की जानकारी रीठी सरपंच हनीफ खान को दी। सरपंच व युवकों ने आसपास बालक की मां व स्वजनों की खोजबीन की लेकिन कोई नहीं दिखा। जिसके चलते पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची रीठी पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लिया और उसे सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाय गया।स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकों ने बताया कि उसकी उम्र लगभग तीन माह है। बच्चा स्वस्थ्य था और प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां से जांच के बाद उसको शिशुगृह भेज दिया गया है।आसपास के क्षेत्रों में हाल में ही हुए प्रसव की जानकारी जुटाई जा रही है। रीठी थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बालक पूरी तरह से स्वस्थ्य है और उसे शिशु गृह में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे को किसी के बाहर से आकर बायपास के सूनसान क्षेत्र में फेंकने की आशंका है। जिसको लेकर जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.