जबलपुर – गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में बसपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

बसपा ने गृहमंत्री से की इस्तीफे की मांग बाबा साहब का अपमान करने का लगाया आरोप

22

गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में बसपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
बसपा ने गृहमंत्री से की इस्तीफे की मांग

बाबा साहब का अपमान करने का लगाया आरोप

संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर बसपा में आक्रोश है। मंगलवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया।
जबलपुर में भी बाबा साहब पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बसपा में आक्रोश है। इसके विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अंबेडकर चौराहे पर प्रदर्शन किया।
बसपा नेताओं का कहना है कि गृहमंत्री ने बहुजन समाज के भगवान का अपमान किया है। मायावती ने एक्स के जरिए पहले ही गृहमंत्री से कह चुकी हैं कि वह बहुजन समाज से माफी मांग लें। लेकिन, अभी तक उन्होंने माफी नहीं मांगी है।बाबा साहब ने इस देश के लिए संविधान बनाया है। उस संविधान से यह देश चल रहा है। लेकिन, देश चलाने वाले ही बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं। अगर गृहमंत्री ने माफी नहीं मांगी तो पूरे देश में बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.