बारहवी के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई…

147


रेवांचल टाईम्स – मंडला, विकास खण्ड मवई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीमडोंगरी में बारहवीं के छात्र/ छात्राओं को विदाई समारोह के साथ कक्षा छटवी एवम् नवमी के छात्रों को साइकिल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ l इस दौरान छात्रों द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l
वही इस अवसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनंत राठौर, करन मरावी सरपंच बांदरबाड़ी, ओमप्रकाश मरावी सरपंच भीमडोंगरी,हनुमान जाट उपसरपंच, पूर्व सरपंच भीमडोंगरी अक्षय परते, प्राचार्य पी के पटेल, समस्त शाला परिवार, नारायण राय, संतोष पवार, सुशील बड़ा, सभी स्कूली छात्र एवम् अभिभावक उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.