जबलपुर – पति ने बिना तलाक दिये कर ली दूसरी शादी
ससुराल वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग
समाज में दहेज रहित शादी करने को लेकर शासन प्रशासन द्वारा कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । जिसके बाद भी दहेज की मांग को लेकर नवविवाहित को ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं । ऐसा ही घटना की शिकार बेदी नगर निवासी जसप्रीत कौर लूथरा हुईं हैं। पीड़ित जसप्रीत कौर लूथरा का कहना है कि 20 जून 2018 को रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। जिसके बाद सास प्रीतम लूथरा ससुर महेंद्र सिंह लूथरा ,ननद अनुप्रिया जेठ, सहित पति द्वारा शादी के बाद से दहेज की मांग को मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा। आए दिन विवाद होने के चलते 6 महीने के अंदर ही मायके वापस आने के बाद कोर्ट में तलाक को लेकर केस लगाया गया था साथ ही हर महीने 4000 खर्च के रूप में पति द्वारा देने की मांग कोर्ट में करने के बाद पति के कहने पर मामला वापस ले लिया गया। लेकिन अचानक पति द्वारा दूसरी शादी करने की खबर मिलने पर पति से संपर्क नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर महिला थाने में ससुराल वालों के खिलाफ में शिकायत दर्ज कराई थी । लेकिनआज तक महिला थाना प्रभारी द्वारा ससुराल वालों पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर एस पी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।