कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला प्राचीन बूढ़ी खेरमाई जावरा जुलूस

भक्तों का जन सैलाब बूढ़ी खेरमाई जावरा जुलूस

6

उपनगरीय संवाददाता डी इंडिया न्यूज़ । जबलपुर । जबलपुर संवेदनशील इलाके में मौजूद प्राचीन मां बूढ़ी खेरमाई मंदिर से जवारा विसर्जन जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। आस्था और श्रद्धा के साथ भक्ति में लीन महिलाएं सिर पर जवारे लेकर चल रही थीं। तो सैकड़ों भक्त बाना छेदे हुए बैंड बाजों के साथ देवी मां की भक्ति आराधना में लीन दिखे।जिनके दर्शन करने सड़को पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

वही विसर्जन जुलूस में बाना लेकर भक्त विसर्जन जुलूस के आगे बैंड बाजो की धुन पर चलते रहे।जहा जवारा विसर्जन जूलूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया।जिसमें जबलपुर के करीब 10 थाना प्रभारी सहित आला अधिकारी एवं 300 आरक्षक का बल जावरा विसर्जन जुलूस में तैनात किया गया।वही जावरा जुलूस में शामिल होने आए भक्तों ने कहा की प्राचीन बूढ़ी खेरमाई माता के जावरा जुलूस के दर्शन मात्र से ही सभी रोग दोष दूर हो जाते है और माँ हर मनोकामनाएं पूर्ण करती है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.