ब्रेकिंग न्यूज़….. तानाशाही के चलते व्यपारियों का धरना प्रदर्शन किया शुरू

103

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के नगर परिषद भुआ बिछिया मे नगर परिषद के कार्यशैली को लेकर व्यापारी बेहद आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन कर रहे है वही व्यपारियों ने बताया की नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बेवजह परेशान कर रहे है हमे बिना नोटिस दिये ही जहा हम सालो से दुकान लगा रहे है। उन दुकानों के जगहों में गड्डा खोद दिये है। जिसे लेकर व्यपारी अपनी दुकाने छोड़ मुख्य बाजार मार्ग को बंद कर रखे है इतना होने के बाद भी 1 बजे तक कोई भी जिम्मेदार नगर परिषद की ओर से व्यापारीयो के पास नही पहुँचे ओर ना स्थानीय प्रसाशन जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है और नगर परिषद के जिम्मेदार और प्रशासन की लापरवाही के कारण आगे की रणनीति बना रहे हैं अब देखना होगा नगर परिषद क्या कदम उठा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.