ब्रेकिंग न्यूज़… नेशनल हाईवे तीस में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, मिर्ची के ट्रक ने में कमांडर को टक्कर हुई दो की मौके में….

780

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नेशनल हाईवे अब बना गया है मौत का हाईवे ऐसा कोई दिन नही गुजरता है कि जिस दिन में हाईवे बिना खून बहे लोग या बिना घटना दुर्घटना के यात्रा कर रहे है, आये दिन इस हाईवे में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत की घटना सामने आ रही है और लोग सीधे असमय यमराज के पास पहुँच रहे है।
वही जानकारी के अनुसार आज फिर एक बेलगाम ट्रक ने कमांडर को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि कमांडर के परखच्चे उड़ गए और उस वाहन में बैठे दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए घटना नेशनल हाइवे तीस के विकास खण्ड नारायणगंज के पास ग्राम बाबा देवरी घाट के पास मंदिर के पास की घटना बताई जा रही है।

वही बेलगाम ट्रक जो कि कमांडर को टक्कर मार कर पलट गया और ट्रक मिर्ची लेकर जा रहा था ट्रक में लोड मिर्ची पूरे हाइवे की सड़क में फैल गई वही दूसरी तरफ स्थनीय लोग घटना के में घायल लोगो की मदद के लिए पहुँच कर पुलिस को सूचना दे दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.