ब्रेकिंग न्यूज़… मंडला नेशनल हाईवे तीस में अज्ञात वाहन में वाईक चालक शिक्षक को मारी जोरदार टक्कर मौके में हुई मौत…

3,831

ब्रेकिंग न्यूज़…

मंडला नेशनल हाईवे तीस में अज्ञात वाहन में वाईक चालक शिक्षक को मारी जोरदार टक्कर मौके में हुई मौत…

रेवांचल टाईम्स – मंडला नेशनल हाईवे तीस में नही रुक रहा दुघर्टना ओ का दौर आये दिन हो रही असमय लोगो की मौत, नेशनल हाईवे तीस बना मौत का हाईवे,
वही जानकारी के अनुसार भुआबिछिया थाना अंतर्गत चिकलहा नाला के पास अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो शिक्षको की मौके में ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार दोनों शिक्षक मॉडल विद्यालय मवई में पदस्थ थे जिसमें जानकारी के अनुसार एक अथिति शिक्षक और एक वर्ग एक का शिक्षक बताया जा रहा है वही लोगो के बातए अनुसार एक का नाम संदीप यादव एवं दूसरे का नाम राजमनी झारिया बताया जा रहा है पुलिस मौके पर पहुंच जाँच में जुट गई है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.