ब्रेकिंग न्यूज….कान्हा नेशनल पार्क में रहवासी इलाके में पहुंचा बाघ

116

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बिछिया मंडला जिले के चंदिया गांव में पहुंचा बाघ , ग्रामीणों में दहशत का माहौल , ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना , वन विभाग के आला अधिकारियों द्वारा बनाई गई रेस्क्यू टीम । काफी कड़ी मशक्कत के बाद टाइगर को किया गया रेस्क्यू , कान्हा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर के साथ कहां नेशनल पार्क का संपूर्ण स्टाफ इस दौरान मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.