भरण पोषण के नाम पर बुआ ने लिया अनुकम्पा नियुक्ति व पेंशन भतीजी ने किया कलेक्टर से प्रताडित करने की शिकायत

भतीजे को रखा है बुआ ने कस्टडी में

255

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत करते हुए भतीजी ने बताया कि वर्ष 2012 में उनके पिता राजकुमार झारिया एवं माताजी की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। उस समय इनके पिता ग्राम ठरका में ग्राम सेवक के पद पर कृषि विभाग में पदस्थ थे। इस दौरान दो बहन एक भाई नाबालिग थे जिसके चलते बुआ गायत्री झारिया ने देख-रेख, भरण-पोषण का वायदा करते हुए इनके मृतक पिता की समस्त राशि प्राप्त कर ली थी। साथ ही पेंशन व अनुकम्पा नियुक्ति भी बुआ द्वारा ले ली गई है।


वही कुसुमलता 18 वर्ष की हुई थी उसी समय शीघ्रता से बुआ गायत्री झारिया ने उसका विवाह कर दिया था। अब कुसुमलता की छोटी बहन सुमनलता पर भी शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि 18 वर्षीय सुमनलता आगे पढाई करना चाहती है किन्तु बुआ उसे दस्तावेज नहीं दे रही है। किन्तु बुआ के द्वारा बडी बहन का विवाह 18 वर्ष की आयु में कर दिया गया और अब छोटी बहन को भी शादी करने के लिए प्रताडित किया जा रहा है। शिकायत पत्र में भतीजी ने आरोप लगाया है कि उनकी बुआ आज तक किसी भी प्रकार की भविष्य निधि जमा नहीं की है जिससे तीनों बच्चों का भविष्य अंधकारमय है अब ये बच्चे अन्य रिश्तेदारों पर आश्रित होने को मजबूर हैं साथ ही जान से मरवाने व खुद को फांसी लगाकर मरने को कहते हुए फंसाने की धमकी दी जाती है। मृतक राजकुमार की सम्पत्ति के सभी दस्तावेज एवं भतीजी के दस्तावेजों को बुआ द्वारा नहीं दिया जा रहा है। साथ ही 16 वर्षीय छोटा भाई आदित्य झारिया को जबरदस्ती कस्टडी में रखी हुई है। शिकायत पत्र में मॉग की गई है कि बुआ गायत्री झारिया जो कि कार्यालय वरिष्ठ कृषि विभाग बीजाडांडी में पदस्थ है इनके खिलाफ अनुकम्पा‍ प्रावधानों के तहत समस्त जानकारी प्रदत्त कराते हुए विधि अनुसार कार्यवाही की जावे एवं इनकी फेमिली पेंशन उक्त प्रकरण के निराकरण तक होल्ड की जाये एवं झूठी जानकारी, झूठे दस्तावेज तैयार कर अनुकम्पा नियुक्ति लेने के मामले में कार्यवाही करते हुए सभी भाई बहनों के शिक्षा संबंधी एवं पिता के दस्तावेज दिलाये जायें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.