भानपुर गाँव के मोहल्ले के लोग तरस रहे है पानी पानी को

43

रेवाचंल टाइम्स नारायणगंज मंडला जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकोसी के पोषक ग्राम भानपुर में भीषण जल संकट की स्थिति बनने से गांव के लोंगो के द्वारा एक व आधा किलो मीटर स्थिति हेड पम्प से पीने का पानी को लेकर सुबह से हेड पम्प में भीड़ लगने से पानी के लिये अत्यधिक परेशानी ग्रामीणों को हो रही है ओर मजबूरन पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के समय पानी के लिए लाइन में वर्तन ले कर खड़ा होना पड़ रहा है जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है । ग्राम पंचायत सिकोसी के भानपुर में विभिन वार्डो में पानी की समस्या को लेकर नागरिक बेहद परेशानी है व समाधान के लिए कई बार कार्यालय व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके पर अस्वासन के अलावा कुछ नही मिला,जानकारी के अनुसार ग्राम के लोंगो को कई सालों से पानी की समस्या बनी हुई है जिसके सम्बन्ध में स्थानीय रहवासियों द्वारा जनपद कार्यालय में कई बार शिकायत की गई लेकिन आज दिनांक तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया और समस्या जस की तस बनी हुई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.