भारत के सिर सजा जीत का सेहरा, द.अफ्रीका को सीरीज में 3-1 से रौंदा

87

भारत के सिर सजा जीत का सेहरा, द.अफ्रीका को सीरीज में 3-1 से रौंदा

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे टी20ई मैच में द.अफ्रीका की टीम को 135 रनों के अंतर से मात दे दी है। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है। भारत का ये इस साल का टी20ई में आखिरी मैच था और इसमें टीम ने बता दिया कि क्यों ये साल उनके लिए खासतौर पर यादगार रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन के शतक की बदौलत 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करने उतरी द.अफ्रीका की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और 135 रनों से हार गई। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 बड़े विकेट झटके।

मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शतकीय पारी की बदौलत 283 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में द.अफ्रीका की टीम के 4 विकेट गिर गए हैं। स्टब्स और मिलर क्रीज पर हैं। द.अफ्रीका का स्कोर 50 पार पहुंच गया है।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धमाकेदार नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत शुक्रवार को चौथे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।यह भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। सैमसन और वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंद में 210 रन की नाबाद साझेदारी निभाई जो भारत के लिए इस प्रारूप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी भी रही। सैमसन 51 गेंद में छह चौके और आठ छक्के से 100 रन पूरे किये और वर्मा ने अपना सैकड़ा पूरा करने के लिए 41 गेंद खेलीं जिसमें छह चौके और नौ छक्के शामिल थे। अभिषेक शर्मा ने 36 रनों की तेज पारी खेली लेकिन वे आउट हो गए। इसके बाद संजू और तिलक ने मोर्चा संभाला और भारत को विशाल स्कोर की ओर ले गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.