जबलपुर में मिले चार पाकिस्तानी नागरिक प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
जबलपुर पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने निहत्थे हिंदू पर्यटकों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना को लेकर देश सहित विदेश में खास आक्रोश होने के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया गया। जबलपुर जिले में एस पी के निर्देश पर पाकिस्तान नागरिकों की पहचान की गई इस दौरान तीन बच्चे अपनी मां के साथ जबलपुर में ही रुके हुए हैं जिनको वापस भेजने की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। कलेक्टर के मुताबिक तीन बच्चों की मां भारतीय है । वही पिता पाकिस्तान होने पर तीनों बच्चों को समय सीमा खत्म होने के बाद भी जबलपुर में ही रोका गया है। जिसको लेकर शासन से दिशा निर्देश आने के बाद आगे की कार्रवाई एस पी के द्बारा की जाएगी