भैसवाही दुलिया टोला में बन रहे चेकडैम में हो रहा घटिया निर्माण, नरेगा बनी ठेकेदार योजना…

250

रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले की ग्राम पंचायतों में खुलेआम निर्माण कार्यों को ग्राम पंचायत न बना कर उसे ठेके में दे रही है और ठेकेदार उस कार्य मे ज्यादा से ज्यादा लाभ पाने के चक्कर मे गुणवत्ताहीन कर और कमीशन बाजी कर घटिया निर्माण करके आगे बढ़ जाता है और सरकारी जनहितकारी कार्य जनता के हित में कार्य नहीं हो रहे हैं, और ग्राम पंचायतों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के जिम्मेदार ने ही कमान समाल ली है और ग्राम पंचायत जो कि निर्माण एजेंसी है उस पर अपना दबाब बना कर सरकारी निर्माण कार्य में मटेरियल सप्लायर की आड़ में खुलके ठेकेदारी की जा रही है और ग्राम पंचायतों में प्रथा सी चल पड़ी है की निर्माण एजेंसी कार्य न करके ठेकेदारी में निर्माण कार्य कराए जा रहे है और जब जांच की या जानकारी ली जाती है तो पंचायत को आगे कर ठेकेदार अपना पलड़ा झाड़ लेता।
वही जानकारी के अनुसार घुघरी जनपद की ग्राम पंचायत जो इन दिनों स्टॉप डेम और अन्य निर्माण कार्यों के लेकर शुर्खियो में है जो मैटेरियल सप्लायर है वही ठेकेदार बन कर कार्य किये जाने की जनचर्चा बनी हुई है वह ग्रामीण क्षेत्रो में बैठें सीमेंट लोहा गिट्टी सप्लायर के भी पंचायतों में अनाब शनाब बिल लगा कर मनमानी की जा रही हैं, वही भैसवाही ढुलिया टोला में लगभग राशी 14 लाख रुपए की लागत से चेकडैम जो नरेगा के अंतर्गत पंचायत एजेंसी के द्वारा बनाया जाना था, पर राजनीतिक दबाव एवं मिलीभगत के चलते यह कार्य राजकुमार चौकसे के द्वारा घटिया मेटेरियल से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है यह निर्माण कार्य विगत कुछ दिनों से चल रहा है, शोशल मीडिया पर ख़बर वायरल हो रही है जिस पर निमार्ण कार्य में शासकीय नियमावली के विपरीत घटिया सामग्री से कराया जा रहा है जैसे – 20,mm गिट्टी के जगह 40, mm गिट्टी, लोहा 12 mm के जगह में 10,mm, घटिया एवं डिल्ला में तब्दील सीमेंट से निर्माण कराया जा रहा है, साथ ही बगैर गड्ढे किए साइड बॉल बनाई जा रही है, राजनीतिक दबाव के चलते भ्रष्टाचार चल रहा है, और जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं, जिससे ग्रामीण लोगों में रोश व्याप्त है, क्योंकि ठेकेदार अपने लेबर अपनी मशीन से कार्य कर देता है और स्थानीय लोगो का काम नही मिल पा रहा हैं।
इनका कहना
मेरे द्वारा निर्माण कार्य नही कराया जा रहा है में तो सिर्फ मटेरियल सप्लाई का काम कर रहा हूँ।
राजकुमार चौकसे
मटेरियल सप्लायर / ठेकेदार

चेकडेम का निर्माण पंचायत के द्वारा कराया जा रहा है तीन साल पहले स्वीकृत डेम का काम चल रहा है लेट होने का कारण कोई मटेरियल उधार नही दे रहा था।
लखन लाल धुर्वे
पंचायत सचिव भैसवाही

Leave A Reply

Your email address will not be published.