मंडला पुलिस के थानों द्वारा गुम मोबाईल की शिकायतों पर कार्रवाई, थाना नैनपुर पुलिस ने 08 गुम मोबाईल तलाश कर वास्तविक मालिकों को सौपें

सीईआईआर पोर्टल पर मोबाईल फोन गुमने की करे शिकायत, 1 माह में 70 से भी अधिक मोबाईल तलाशकर धारकों को सौपे गये

52

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला जिले के समस्त थाना प्रभारियों को गुमशुदा मोबाइलों की शिकायतों में कार्यवाही करते हुए तलाश कर उनके वास्तविक मालिक को दिये जाने के निर्देश दिये गये थे। आमजनों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर भी अपनी आनलाईन शिकायत दर्ज करायी थी। थाना नैनपुर अंतर्गत गुम मोबाइल की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने 08 नग मोबाईल तलाश की गयी। उक्त ढूंढे हुए मोबाईल फोन को उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को आज दिनांक 20/05/2024 को नैनपुर एसडीओपी द्वारा प्रदाय किये गये। गुम हुए मोबाईल वापस पाकर आवेदकों ने नैनपुर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मोबाइलो की तलाश में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा,उप निरीक्षक निधी नेमा,आर.प्रशांत चौधरी,आर.अक्षय भलावी, आर.दुर्गेश लिल्हारे और सायबर सेल मंडला टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं। उल्लेखनीय हैं की मंडला पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा लगातार फोन ट्रेस कर धारकों को लौटाये जा रहे है इस कड़ी मे थाना घुघरी, थाना बिछिया, थाना मवई, थाना टिकरिया एवं थाना कोतवाली द्वारा विगत 1 माह में लगभग 70 मोबाईल खोजकर उनके वास्तविक धारकों को लौटाये गयें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.