मतगणना को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने नोडल अधिकारी नियुक्त

17

 

 

मंडला 14 मई 2024

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत 4 जून को होनी वाली मतगणना को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा विभिन्न कार्यों के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुये अधिकारियों के मध्य कार्य का विभाजन किया गया है।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार मतगणना दल गठन एवं मतगणना दलों के लिये आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिये सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट एवं संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतगणना स्थल एवं मतगणना दलों की समस्त तैयारियों के लिये अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, मतगणना सामग्री के लिये अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे, सम्पूर्ण मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था के लिये पुलिस अधीक्षक मंडला तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, परिचय पत्र के लिये संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन एवं संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, एनकोर एप्लीकेशन के लिए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह तथा संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मीडिया रूम, कम्प्यूनिकेशन एवं उद्घोषणा के लिए सहायक संचालक जनसम्पर्क अनादि वर्मा, सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग रोहित बड़कुल एवं प्राचार्य हाई स्कूल बिंझिया मुकेश पाण्डेय, पोस्टल बैलेट के लिए सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट तथा संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। स्ट्राँग रूम मैनेजमेंट एवं मतगणना के लिए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे एवं संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश नेटी, सीलिंग के लिए संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन एवं संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, ईव्हीएम मैनेजमेंट के लिए संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे, जानकारियों के संकलन एवं प्रेषण के लिए संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मतगणनाकर्मियों हेतु वेलफेयर मैनेजमेंट के लिए सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीव्ही कार्य के लिए एसडीएम सोनल सिडाम, विद्युत व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री म.प्र.वि. मंडल शरद बिसेन तथा चिकित्सा व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मण्डला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.