मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हेलीपेड पर भाजपा पदाधिकारी करेंगे अगवानी….

मुख्यमंत्री वीरांगना रानी दुर्गावती की मूर्ति का करेंगे अनावरण......

525

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रथम आगमन को लेकर जिलेभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग का वातावरण बना है, मुख्यमंत्री श्री यादव के आगमन पर हेलीपेड पर जिले के भाजपा पदाधिकारी अगवानी कर उनका भव्य स्वागत करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी की अगुवाई में जिले के भाजपा पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, जनप्रतिनधि, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं वरिष्ठजन उपस्थित होकर स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री का मण्डला आगमन 10 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे डिण्डोरी रोड ग्राम आमानाला स्थित हेलीपेड में होगा। हेलीपेड में स्वागत उपरांत मुख्य मार्ग पर भाजपा ग्रामीण मण्डल, नगर भाजपा, मजदूर यूनियन एवं सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जायेगा तत्पश्चात मुख्यमंत्री रानी दुर्गावती महाविद्यालय प्रांगण में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे एवं महाविद्यालय स्थित मैदान में लाडली बहना योजना की राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में भेजेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.