मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का 22 मार्च को मण्डला आगमन…

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा की उपस्थिति में मण्डला लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 22 मार्च को भरेंगे नामांकन। मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जनसभा को करेंगे संबोधित।

92

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष……


दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री बी डी शर्मा का 22 मार्च को जबलपुर से सड़क मार्ग द्वारा मण्डला आगमन दोपहर 12 बजे होगा। मुख्यमंत्री श्री यादव रपटा घाट में नर्मदा पूजन करेंगे। तत्पश्चात रानी दुर्गावती की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभा स्थल पहुंचेंगे। दोपहर 1ः00 बजे निषाद राज भवन स्टेडियम के पास स्थित मैदान में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे,साथ ही श्री फग्गनसिंह कुलस्ते के समर्थन में आयोजित नामांकन रैली में शामिल होंगे। मंडला लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी श्री फग्गन सिंह कुलस्ते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, केबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, राष्ट्रीय मंत्री विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, गोटेगांव विधायक महेन्द्र नागेश भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, अवधराज बिलैया, आलोक दुबे, अभिलाष मिश्रा, लोकसभा प्रभारी विनोद मिश्रा, संयोजक प्रफुल्ल मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष मण्डला संजय कुशराम, जिला पंचायत अध्यक्ष डिण्डोरी रूद्रेश परस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ज्योतिकोकडिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सिवनी मालती डेहरिया, पूर्व विधायक श्री देवसिंह सैयाम, डॉ शिवराज शाह, पंडित सिंह धुर्वे, रामप्यारे कुलस्ते, झल्लू लाल तेकाम, डॉ सी एस भवेदी, डी सी उरैती, राकेश पाल, सहित सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समर्थक, भाजपा कार्यकर्ताओ पदाधिकारियो की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दोपहर 3 बजे अपना चुनाव नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि जनसभा उपरांत नामांकन रैली सभा स्थल से आरंभ होकर रेडक्रास के सामने से सिटी कोतवाली बैगा बेगी चौक होते हुए कलेक्टेड कार्यालय पहुंचेगी।
मुख्यमंत्री श्री यादव, प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा नामांकन रैली के पश्चात 3.30 बजे भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं लोकसभा एवं विधानसभा की प्रबंध समितियों से भेंट करेंगे। तत्पश्चात शक्तिवंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा बालाघाट प्रबंध समिति की आयोजित बैठक होटल विट्ठल इन जबलपुर रोड मण्डला में शामिल होकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। मण्डला नगर में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत बकोरी मण्डल नारायणगंज मण्डल एवं बीजाडांडी मण्डल में आयोजित लाभार्थी संपर्क अभियान में शामिल होते हुए जबलपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.