मुस्कान पुनर्वास केंद्र में किया गया ध्वजारोहण…

23

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला स्थानीय सिंहवाहिनी वार्ड स्थित मुस्कान पुनर्वास केंद्र में पूरे उत्साह और उमंग के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज फगवानी ने मुस्कान पुनर्वास केंद्र में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। उल्लेखनीय है कि यह मंडला में अपनी तरह का अनोखा पुनर्वास केंद्र है, जो विशेष बच्चों की जरूरतों को देखते हुए बनाया गया है। यह सेंटर पूर्णतः निःशुल्क अपनी सेवा दे रहा है। इसमें ऑक्यूपेशनल थेरेपी, फिजियोथैरेपी, स्पेशल एजुकेशन और स्पीच थेरेपी के विशेषज्ञ जरूरतमंद बच्चों का उपचार किया जा है। इस पुनर्वास केंद्र में बच्चों को उनकी जरूरत के मुताबिक उपचार कर सामान्य जीवन जीने के लिए तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता सुधीर उपाध्याय, मुस्कान पुनर्वास केंद्र के सचिव अंकित पटेल, संस्था के बच्चे और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.