मेट्रो बस ने मारी कार को टक्कर बस चालक घटना स्थित से हुआ फरार #news #jabalpurnews #jabalpur
जबलपुर शहर में सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। तेज रफ्तार मेट्रो बस ने कार को टक्कर मार दी। कार क्षतिग्रस्त होने के साथ चालक गभीर रूप से घायल हो गया।। इस घटना से राहगीरों में हडकंप मच गया।वही घटना के बाद मेट्रो बस चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया। पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप मेट्रो बस चालक की लापरवाही से समाने से आ रही कार चपेट में आ गई। कार चालक रानी दुर्गावती कॉलेज में प्रोफेसर हैं जो अपने काम से नौदरा ब्रिज की ओर जा रहे थे । इसी दौरान घटना घटित हुई है।।