ओले गिरने से गर्मी से लोगों को मिली राहत
उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश होने के साथ तेज हवा चली जिसका असर मध्यप्रदेश सहित जबलपुर में शनिवार की दोपहर के समय आकाश में अचानक बादल होने के बाद हल्के ओले गिरने के साथ काफी समय तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिससे मौसम सुहाना हो गया। मई महीने में देश के कई क्षेत्र में आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में आई नमी के हवाओं से बारिश हो रही है। जिस से तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी वही आगामी दिनों में तेज गर्मी और उमस के बढ़ाने की संभावना बनी हुई है।।