जबलपुर – 40 वीं मध्य प्रदेश यंग साइंटिस्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन
डॉ सत्येंद्र ठाकुर को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया
विक्रम विश्वाविद्यालय, उज्जैन में मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, मध्य प्रदेश द्वारा 40 वां म प्र यंग साइंटिस्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे 17 विभागों के कुल 257 प्रतिभागियों के द्वारा अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया जिसमे गाडरवारा नरसिंहपुर के निवासी डॉक्टर सत्येंद्र ठाकुर को कृषि विज्ञान विभाग में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है जिसमे 25 हजार रुपये नगद राशि तथा 6 माह के लिए 20 हजार रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप के साथ देश के किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान में ट्रेनिंग का अवसर प्रदान हुआ है। डॉ. सत्येन्द्र ठाकुर ने अपना पीएचडी का शोध कार्य जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वाविद्यालय जबलपुर के डॉ. ज्ञानेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में किया है। जिसके लिए अपने शोध कार्य में नवाचार के लिए पूर्व में भारत सरकार से पेटेंट से भी नावाजा गया है सत्येंद्र ठाकुर के मुताबिक चना को लेकर कंपाउंड तैयार किया है । इस शोध को भारत सरकार के कृषि म॑त्रालय द्वारा मान्यता प्रदान की है जिससे चना की फसल की पैदावार को बढ़ाने में किसानों को मदद मिलेगी पढ़ाई के दौरान माता-पिता, गुरुजनो, परिवारजनो ने बहुत सहयोग किया है। वही डॉ. ज्ञानेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन, सहयोग एवं विश्वास से सफलता प्राप्त हुई हैं। राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर में जूनियर रिसर्च फैलो के पद पर कार्यरत होने से आगे भी कई फसलों पर शोध करने का प्रयास किया जाएगा ।।।